सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से इसका लीकेज पानी मंदिर के समीप तक पहुंच रहा है। जिस वजह से लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने की मांग की है।
जानकारी अनुसार नगर के मकेड़ी के समीप मुख्य मार्ग की दीवार टूट गई है। जिससे सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लाइन क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी लीकेज होकर विश्वनाथ मंदिर के समीप तक पहुंच रहा। रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद इसे ठीक कर दिया गया था। लेकिन फिर से लाइन टूट गई है। जिसका गंदा पानी सीधे मंदिर के समीप तक पहुंच रहा है। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द लाइन को ठीक करने की मांग की है।