टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड इलाके में गुलदार का आतंक कम नहीं हो रहा है. गुरुवार 22 फरवरी को भी गुलदार ने नैथाणा गांव की तीन महिलाओं पर हमला किया. गुलदार के हमले से तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें ग्रामीणों ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि मेघना चौहान 30 साल, सुमित्रा चौहान 32 साल और सम्पदा देवी 70 साल दोपहर को करीब 12.30 बजे नैथाणा के पास मल्या नैथाणा में घास लेने गई थी, तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने रिश्ते में ननद-भाभी मेघना चौहान उम्र 30 साल और सुमित्रा चौहान 32 साल पर हमला कर दिया. हालांकि वहीं पर मौजूद सुमित्रा ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिस कारण गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन जाते हुए गुलदार ने सम्पदा देवी पर भी हमला कर दिया, लेकिन जब सम्पदा देवी ने शोर मचाया तो गुलदार वहां से भी भाग गया.