Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Mar 2022 4:04 pm IST

ब्रेकिंग

बेटियों ने लिया पिता की हार का बदला, कोटद्वार से ऋतु, हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा जीती


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रुझान लगभग सामने आ चुके हैं और इन रुझानों को देखकर एक बात तो साफ हो गयी है की  इस बार नतीजे बेहद रोचक और ऐतिहासिक रहे हैं। दरअसल सीएम चेहरे के तौर पर तीनों पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी यानी भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस से हरीश रावत और आम आदमी पार्टी से कर्नल कोठियाल को हार का सामना करना पड़ा है।  लेकिन एक इतिहास यह भी रचा गया है की दो बेटियों ने अपने पिता की पिछले चुनावों में हुई हार का बदला ले लिया है। जी हां जनरल बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु  खंडूरी ने कोटद्वार से जीत हासिल की है तो वही हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से जीत रही है। बता देंजनरल खंडूड़ी 2012 में कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी से हारे थे, जिन्हें उनकी बेटी ऋतु खंडूड़ी ने हरा कर पिता की हार का बदला लिया। वहीं हरिद्वार ग्रामीण से 2017 में भाजपा के स्वामी यतिश्वरानंद से हारे हरीश रावत की बेटी अनुपमा इस चुनाव में उतरी थी। अनुपमा के सामने स्वामी थे। पिता को हराने वाले स्वामी को अनुपमा ने बढ़े अंतर से हरा दिया।