Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 3:00 pm IST


बाबा ब्यानधूरा मंदिर में उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू, आयोजन को भव्य बनाएगी कमेटी


टनकपुर (चंपावत) : प्रसिद्ध धाम बाबा ब्यानधूरा मंदिर में उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार को श्री ब्यानधूरा मेला कमेटी की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करने के साथ ही उत्तरायणी मेले के भव्य आयोजन की रणनीति तय की गई है। इसके लिए मेला व्यवस्थापक कमेटी बनाई गई है।बुडम में हुई बैठक में तलियाबांज के मोहन चंद्र जोशी को सर्वसम्मति से मेला कमेटी का अध्यक्ष एवं बुडम के खीम सिंह बिष्ट को सचिव बनाया गया। इसके अलावा डांडा के प्रेम सिंह उपाध्यक्ष, ककनई के पान सिंह उप सचिव, बुडम के गोविंद सिंह कोषाध्यक्ष और ककनई के धर्मेंद्र सिंह को मंत्री बनाया गया। मेला समिति में 26 सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं।तय हुआ कि मकर संक्रांति पर्व पर धाम में हर साल लगने वाले भव्य मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा।