Read in App


• Tue, 23 Jan 2024 10:35 am IST


नागराज मंदिर के चारों दिशाओं में हुई कलशों की स्थापना, अवसर का साक्षी बनने उमड़ा भक्तों का हुजूम


धनौल्टी: थौलधार विकासखंड के कांगुड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीकृष्ण स्वरूप भगवान नागराज मंदिर के चारों दिशाओं में 14 कलशों की स्थापना की गई. इस दौरान लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं इस मौके के साक्षी बनने लोग दूर-दूर से पहुंचे. जबकि कागुंड़ा नागराजा के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.गौर हो कि क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांव के लोग कलशों की स्थापना में शामिल हुए. लोगों द्वारा कलशों को डोली के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया गया. वहीं में पूजा अर्चना के बाद सभी कलशों को विधि-विधान के साथ मंदिर के चारों ओर दिशाओं में स्थापित किया गया.इस दौरान लोगों को भीड़ उमड़ पड़ा. वहीं इस मौके के साक्षी बनने लोग दूर-दूर से पहुंचे. जबकि कागुंड़ा नागराजा के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. वहीं कलशों की स्थापना के दौरान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया.जिसके बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. बताते चलें कि श्रीकृष्णा स्वरूप भगवान नागराज में गंगा दशहरा के दिन विशाल मेला आयोजित किया जाता है. इसके बाद देवता की डोली श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु क्षेत्र के तमाम गांवों प्रवास करती है. जहां लोग डोली का भव्य स्वागत करते हैं और पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. जिसके बाद डोली नए गांव के प्रवास के लिए रवाना होती है. भगवान नागराज में लोगों की अटूट आस्था है. जिनके दर्शन करने लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. वहीं मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जो अंतिम चरण में है.