Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 6:02 pm IST

अपराध

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 17 लाख की ठगी


नैनीताल जिले के रामनगर में कुछ लोगों से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 17 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है. पीड़ितों ने रामनगर कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं. रामनगर का रहने वाला सैयद रियाज अहमद भी इस ठगी का शिकार हुआ है. उसने पुलिस को बताया कि व्हाट्सएप और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक ऐप के बारे में जानकारी वायरल हो रही थी. ऐप में बारे में बताया जा रहा था कि यहां पर शेयर मार्केट में लगाकर दोगुने कमाए जा सकते है. रियाज अहमद साइबर ठगों जाल में फंस गया और के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगा दिया है. पीड़ितों ने कोतवाली में जो तहरीर दी है, उसके अधारा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.