ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों पति आदिल खान दुर्रानी के धोखे की वजह से काफी परेशान हैं और अक्सर ही मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोते नजर जाती हैं। राखी अब तक पति के बारे में कई खुलासे कर चुके हैं। साथ ही उन्हें कई बार पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोते हुए भी देखा गया है। हालांकि, अब वे अपने दर्द से उबरकरअपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी नई एकेडमी की शुरुआत की है।
दरअसल, ड्रामा क्वीन दुबई में अपनी एक्टिंग एकेडमी शुरू करने जा रही हैं। इस एकेडमी के वे जरिए लोगों को सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं देगी बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका भी देंगी। एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने एक एकेडमी शुरू की है, जहां गल्फ और अन्य देशों के इच्छुक अभिनेताओं को बॉलीवुड में काम करने के लिए ट्रेन किया जाएगा।'
इसके साथ ही राखी सावंत का नया म्यूजिक वीडियो भी आने वाला है। निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी को बीते दिनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए शूटिंग करते हुए देखा गया था। इस म्यूजिक के लिए वह दुल्हन भी बनी थीं। साथ ही उनके कई ग्लैमरस लुक भी सामने आये।