Read in App


• Thu, 22 Feb 2024 3:27 pm IST


चमगादड़ टापू बस्ती में बच्चे का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सीआईयू के दरोगा को भी गोली


हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिसंबर में हुई छह साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पहले बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंका. जिससे सीआईयू के दरोगा को गोली लग गई. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गोली लगने से घायल दरोगा का भी उपचार चल रहा है.

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के चमगादड़ टापू पर 8 दिसंबर को एक 6 साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी की आज देर रात चमगादड़ टापू पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें पैर में गोली लगने के कारण आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ है मुठभेड़ में एक पुलिस दरोगा भी घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. घायल आरोपी और दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.