Read in App


• Mon, 24 May 2021 5:15 pm IST


कोरोना संक्रमण से पीड़ित गांवों में मदद के लिए प्रवासी और सामाजिक कार्यकर्ता अब लगातार हाथ बढ़ा रहे हैं



 चमोली-पिण्डरघाटी के डुंग्री ग्राम पंचायत में इस समय कोरोना संक्रमितों की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाकर गांव में आवागमन प्रतिबंधित किया हुआ है।इस  ग्राम पंचायत में 407 परिवार और 1557 की जनसंख्या है।और बताते चलें कि अभी तक आये आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 68 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कंटेनमेंट जोन बनाये जाने के कारण यहां खाने पीने की वस्तुओं का संकट गहरा गया है। इसी वजह से यहां, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, प्रवासी लोग लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।इससे पूर्व में दक्षिण कोरिया मे होटल मे नौकरी करने वाले मनीष भंडारी ने भी ग्रामीणों की बढचढकर मदद की।और आगे भी मदद करते रहने की बात कहते हैं। इसी क्रम में देहरादून निवासी राज्य आंदलनकारी भावना पांडे ने कोरोना संक्रमित ग्राम पंचायत डुंग्री के लिए मदद का हाथ बढाया है।गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल उनियाल के अनुरोध पर उन्होंने देहरादून से गांववासियों के लिए सब्जियां,सैनिटाइजर,मास्क आदि भिजवाये हैं।जिन्हें अनिल उनियाल की कोरोना वारियर्स की टीम ने आइसोलेशन में रहने वाले परिवारों को घर-घर जाकर बांटा।इससे पहले भी इस कोरोना वारियर्स की टीम ने अनिल उनियाल और ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों को फल,सब्जी,राशन,सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किए थे। स्वास्थ्य,राजस्व एवं पुलिस महकमा लगातार यहां निगरानी बनाए हुए हैंं।कोरोना वारियर्स के मयंक उनियाल,दीपक सती,जेष्ठ उप प्रमुख कुशलानंद सती,वन सरपंच संगठन के ब्लाक अध्यक्ष भगवती सती आदि ग्रामीणों ने भावना पांडे और कोराना वारियर्स की टीम के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।