पुलिस लाइन अल्मोड़ा में उत्तराखंड पुलिस की पुरुष और महिला आरक्षी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा जारी है। शुक्रवार को 283 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें 210 अभ्यर्थी पास हुए।भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता से पहले सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इसके बाद अभ्यर्थियों की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और बॉल थ्रो कराई गई। देर शाम लोअर माल रोड सिमकनी से नॉर्मल फील्ड डायट संस्थान तक तीन किमी की दौड़ कराई गई। यहां भर्ती कराने में सीओ ओशीन जोशी, प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र कुमार पाठक, कांस्टेबल महेंद्र आदि ने सहयोग किया।