Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

नयनतारा और विग्नेश शिवन की प्रेम कहानी का नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर?


दक्षिण की सुपरस्टार नयनतारा और अभिनेता-निर्देशक विग्नेश शिवन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। उनकी प्रेम कहानी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगा। इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शकों को नयनतारा और विग्नेश की प्रेम कहानी का एक व्यू मिलेगा, जिसका एंड 9 जून को महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में एक फेयरी टेल वेडिंग के साथ हुआ।

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने एक बयान में कहा, "हम अनस्क्रिप्टेड कंटेंट के लिए घर हैं, जो ताजा और कंपेलिंग है और भारत और उसके बाहर के दर्शकों से जुड़ने की शक्ति रखता है।"

तान्या ने कहा, "नयनतारा लगभग 20 सालों के अपने करियर में एक सुपरस्टार रही हैं। हमारे निर्देशक गौतम वासुदेवन और राउडी पिक्चर्स के साथ हम नयनतारा के सफर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, जिसकी आखिरकार विग्नेश के साथ शादी हुई है।