Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Aug 2023 4:41 pm IST


स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मणवाद पर दिया विवादित बयान , संतों में आक्रोष


हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म और ब्राह्मणवाद पर विवादित बयान दिया. जिसके बाद हिंदू संगठन और संतों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. हरिद्वार में भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर संतों और ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. कोई संत स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति खराब बता रहा है तो कोई उनकी बातों को गंभीरता से न लेने की सलाह दे रहा है. जबकि, कोई उन्हें धर्म बदलने की सलाह दे रहा है.बता दें, कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 'ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं. सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है.' साथ ही आगे कहा है कि 'हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है.' इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा है. उनके इस बयान को लेकर हरिद्वार में आक्रोश है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर जहां संतों में आक्रोश है तो वहीं ब्राह्मण समाज में भारी नाराजगी है.