जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूली छात्रों से कैरियर से जुड़े सवाल जवाब भी किए और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को केंद्रीय विद्यालय में मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित ने वर्ष 2018 से 2020 की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।