जिलास्तरीय खेल महाकुंभ मंगलवार से रांसी मैदान में शुरू हो गए। मंगलवार से रांसी मैदान में शुरू हो गए। पहले दिन दुगड्डा ब्लाक का दबदबा रहा। पहले दिन बालक वर्ग की लंबीकूद, दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।मंगलवार को रांसी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के तहत अंडर 21 लंबीकूद में पौड़ी के सूरज पाल ने पहला, दुगड्डा के अशराफ अली ने दूसरा, रिखणीखाल के रोहित नेगी ने तीसरा, अंडर 14 की लंबीकूद में खिर्सू के अमन भट्ट ने पहला, दुगडडा के सौरभ तिवारी ने दूसरा, जयहरीखाल में मंजीत रावत ने तीसरा, अंडर 14 की 800 मीटर में दुगडडा के सौरभ राणा पहले, अमन भटट दूसरे, अनिकेत तीसरे, अंडर 17 गोला फेंक में दुगडडा तीसरे स्थान पर रहे।