Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 6:35 pm IST


मसूरी:क्यारकुली में 40 से अधिक लोगों को आयुष किट वितरित किया


मसूरी- ग्राम क्यारकुली में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भटटा के माध्यम से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयुष मंत्रालय के माध्यम से 40 से अधिक लोगों को आयुष किट व काढ़ा वितरित किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटटा की चिकित्सक निधि गुरुंग, फार्मेसिस्ट अनुराग मैठाणी, ग्राम प्रधान कौशल्या रावत एवं खुशपाल के माध्यम से भटटा गांव, क्यारकुली गांव, तुंग धार, मसूरी झील व नाग मंदिर क्षेत्र में पूर्व में कोरोना संक्रमित रहे लोगों व 50 साल से अधिक उम्र के 40 से अधिक लोगों को आयुष किट व काढ़ा वितरित किया गया। यह आयुष किट प्रदेश सरकार आयुष विभाग की ओर से जारी की गई। इस मौके पर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया गया व लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का भी आहवान किया गया।