Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 12:19 pm IST


चारधाम यात्रा के चलते बढ़ रहा प्रदूषण, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लिया ये फैसला


अक्सर इस देखने को मिलता है कि चारधाम में आने वाले यात्री कई बार यात्रा के रूट पर कूड़ा फैलाते हुए चलते हैं जिससे कि प्रदेश की वन संपदा को खासा नुकसान देखने को मिलता है ,जो कूड़ा यात्रियों द्वारा गाड़ियों से बाहर फेंक जाता है वह ज्यादातर प्लास्टिक होता है जैसे कि पानी की बोतलें , खाने पीने की चीजों के पैकेट या फलों के छिलके ।

 पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव सुशांत पटनायक ने बताया कि प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण के लिए तीन अलग अलग टीमों को रवाना किया जा चुका है जो सर्वे करते हुए इस कूड़े को हटाने का काम करेंगी साथ ही यदि कोई इस प्रकार का प्लास्टिक कूड़ा फैलाते हुए पाया जाता है तो उसपर कार्यवाही करने का काम भी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से किया जाएगा ।