पौड़ी: पाबौ में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पाबौ स्टेडियम का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने छानी मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य व महाविद्यालय पाबौ के 4जी इंटरनेट सेवा संचालन का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा मंत्री स्व. डा. शिवानंद नौटियाल के पैतृक गांव कोठला में उनका भव्य स्मारक बनाए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने 45 ग्राम सभाओं के युवक मंगल दलों के साथ-साथ जीआईसी व जीजीआईसी पाबौ, जीआईसी विशल्ड के छात्र-छात्राओं व युवाओं को क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन किट प्रदान किए।