Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Aug 2022 9:00 am IST

अपराध

पाकिस्तान में 8 साल की अल्पसंख्यक बच्ची से हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद निकाली आंख


पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। कुछ दिन पहले ही धर्मांतरण की घटना के बाद अब सिंध प्रांत में 8 साल की हिंदू बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है।

दरिंदों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी आंखें तक नोंच डालीं। उसे गंभीर हालत में हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वो जिंदगी की जंग लड़ रही है। एक हिंदू मानवाधिकार कार्यकर्ता ने बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें पीड़िता को एक स्ट्रेचर पर है, जब उसके माता-पिता उसे अस्पताल परिसर के अंदर ले जा रहे थे। 

बताया जा रहा है कि, पीड़ित बच्ची सिंध के उमरकोट शहर निवासी भील समुदाय की है। उसे आरोपी 28 अगस्त को उठा ले गए थे। सामूहिक दुष्कर्म से पहले और बाद में उसके साथ क्रूरता की गई। हैवानों ने उसके पूरे चेहरे को खरोंचा और आंखें तक नोंच डाली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खून बहना बंद नहीं होने के चलते बच्ची की हालत काफी खराब है। उसके जननांगों से लगातार खून बहता देख गया। वहीं पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।