Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Sep 2023 10:28 am IST


बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना जारी, जानिए कौन चल रहा आगे ?


बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 2 दशकों से यह विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करती आई है. ऐसे में बीजेपी के किले को कांग्रेस भेद पाती है या नहीं इस पर सबकी नजर बनी हुई है. वहीं पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे. जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी. जिसके बाद पार्वती देवी कांग्रेस के बसंत कुमार से आगे चल रही हैं. वहीं तीसरे नंबर में यूकेडी के अर्जुन कुमार दास चल रहे हैं