चम्पावत। डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर विभिन्न मांगों को लेकर पेट्रोल की बोतल के साथ कॉलेज की छत पर चढ़ गए। उनका कहना है कि आदर्श महाविद्यालय घोषित होने के बावजूद डिग्री कॉलेज में शिक्षकों का अभाव है और कई विषय भी उपलब्ध नहीं है। जिस कारण छात्र छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। 1 घंटे से अधिक का समय होने के बावजूद छात्रसंघ अध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कॉलेज की भवन छत से नीचे नहीं उतर पाए हैं। एसडीएम रिंकु बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर लिखित रूप से आश्वासन दिया कि जून माह में शिक्षकों की तैनाती हो जाएगी। उन्होंने यह आश्वासन उच्च शिक्षा निदेशक के माध्यम से दिया है।