डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट पमस्यारी रोड पर ग्रामीणों की ओर से अपने खर्चे पर जेसीबी मंगाकर सड़क पर फंसे ट्रक को निकालने की खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए पीएमजीएसवाई ने संबधित ठेकेदार को पूरे बरसात भर एक जेसीबी को पमस्यारी सड़क पर रखने के निर्देश दिए हैं।
बरसात में डीडीहाट पमस्यारी सड़क के बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बृहस्पतिवार को एक फंसे ट्रक को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर मशीन मंगाकर ट्रक को बाहर निकालने की खबर को अमर उजाला में ‘अधिकारियों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद खोली सड़क’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।