Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 11:11 am IST

नेशनल

गूगल-फेसबुक पर 1768 करोड़ का जुर्माना


दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों, गूगल और फेसबुक पर फ्रांस ने लोगों की ऑनलाइन जासूसी (कुकी ट्रेकिंग) के मामले में 1,768 करोड़ रुपये (21 करोड़ यूरो) का जुर्माना ठोका है।देश के निजता नियामक सीएनआईएल का कहना है, फेसबुक (अब मेटा), गूगल व यूट्यूब अपनी वेबसाइटों पर यूजर्स को कुकीज स्वीकारने जितनी आसानी से उन्हें खारिज करने की इजाजत नहीं देतीं। इसके चलते लोगों को इनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर सुविधा के लिए मजबूरन कुकी की हामी देनी पड़ती है, जिसके बाद उनकी ट्रेकिंग होती है।