Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 8:00 am IST

नेशनल

क्या जुर्माना बढ़ाने से लग जाएगी दुर्घटनाओं पर लगाम, जानिए क्या कहना है NHAI अधिकारियों का...


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रतिबंधित वाहनों पर जुर्माना बढ़ाकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को सुरक्षित बनाने की योजना बना रहा है। एक्सप्रेस-वे दोपहिया और तिपहिया वाहनों को चलने की अनुमति नहीं देता है। 

NHAI के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि, एक्सप्रेस-वे पर अन्य प्रतिबंधित वाहनों के साथ ही दोपहिया और तिपहिया वाहनों को रोकने के प्रयास में ट्रैफिक फाइन 20 गुना बढ़ाने की योजना बना रहा है। डीएमई पर इस यातायात नियम का उल्लंघन करने पर इस समय 1,000 रुपये का जुर्माना लगता है। वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का 60 किलोमीटर का आखिरी सेगमेंट, जो गाजियाबाद को अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली से जोड़ता है, सड़क के सबसे व्यस्त हिस्सों में से एक है। इन दोनों जगहों के बीच आने-जाने वाले लोग अक्सर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक्सप्रेस-वे का सहारा लेते हैं। 

दरअसल सर्विस लेन में छोटे और धीमे वाहनों को चलने की इजाजत नहीं है। यहां तक कि एक्सप्रेसवे के मुख्य हिस्से पर स्कूटर और बाइक चलाने की इजाजत नहीं मिलती है मनाही है। गाजीपुर चौराहे से मेरठ की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा है। हाल के दिनों में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के इस हिस्से पर कुछ घातक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे एक बार फिर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक नियमों को सही से नहीं लागू करने को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

NHAI और स्थानीय पुलिस अधिकारियों का सुझाव है कि, इसका जुर्माना 1,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने से दोपहिया और तिपहिया वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से दूर रखने में मदद मिलेगी। बढ़े हुए जुर्माने पर अंतिम फैसला इस महीने के दूसरे हफ्ते से पहले होने की उम्मीद है। जल्द ही नया नियम लागू हो जाएगा।