बनबसा (चंपावत) : मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब (चंद फार्म) बनबसा की ओर से गणेश चंद स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में नेपाल ने खटीमा को हराकर फाइनल में जगह बनाई।नेपाल के संतोष क्षेत्री ने पहले हाफ में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई लेकिन खटीमा की ओर से पंकज कठायत ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। मैच की समाप्ति तक दोनों टीमें बराबरी पर थी। मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ।नेपाल ने एक के मुकाबले चार गोल कर खटीमा को बाहर का रास्ता दिखाया। नेपाल की ओर से टीका, डेंफर, महेश और खुशाल ने गोल दागे जबकि खटीमा के लिए अकेला गोल भूपेश ने किया। मैच शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि नारायण चंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।