रुद्रप्रयाग-केदारनाथ में चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन एक पखवाड़े से जारी है। उन्होंने आंदोलन को तेज करते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। साथ ही प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। बृहस्पतिवार को वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती के नेतृत्व में तीर्थुपरोहितों ने मंदिर परिसर में धरना दिया। कहा कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चारों धाम में आंदोलन चल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा सुध नहीं ली जा रही है। कहा कि प्रदेश सरकार ने तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारियों के हितों की अनदेखी कर उनके ऊपर बोर्ड थोपा है, जो उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सड़क पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर अनिल बगवाड़ी, संजय तिवारी, चमनलाल शुक्ला, अंकुश शुक्ला, प्रवीण तिवारी सहित अन्य तीर्थपुरोहित मौजूद थे।