टनकपुर (चंपावत)। दिल्ली से यात्रियों को लेकर झूलाघाट जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस टनकपुर में खराब हो गई। गनीमत रही बस पहाड़ के रास्ते पर खराब नहीं हुई। अन्यथा बारिश के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानी होती। रोडवेज प्रबंधन ने दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया।पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली से झूलाघाट जा रही बस (यूके 07 पीए-4287) बुधवार की सुबह दिल्ली से टनकपुर पहुंची। कुछ देर स्टेशन पर रुकने के बाद बस झूलाघाट के लिए रवाना हुई तो ककराली गेट बैरियर के समीप खराब हो गई। बस में 33 यात्री सवार थे। उक्त मार्ग बंद होने से पुलिस ने पहाड़ जाने वाले वाहनों को ककरालीगेट पर ही रोक रखा था। यात्रियों को जब बस के खराब होने का पता चला तो उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को फोन पर नाराजगी प्रकट की।