Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 5:45 pm IST


केदारनाथ : भैरवनाथ मंदिर का होगा विस्तार


केदारनाथ में भगवान भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र का विस्तार कर भव्य बनाया जाएगा। साथ ही केदारनाथ से भैरव मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण कर उसे सरल बनाया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के पदाधिकारियों के साथ भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया।भैरवनाथ मंदिर केदारनाथ मंदिर से लगभग एक किमी ऊपर सरस्वती नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर स्थित है। आपदा से यह क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। भैरवनाथ मंदिर के समीप निचली तरफ बड़े हिस्से में भूस्खलन हो रहा है। मलबा नीचे केदारनाथ क्षेत्र में न पहुंचे इसके लिए यहां लोहे की जाली लगाई गई है। अब भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थायी ट्रीटमेंट किया जाएगा। साथ ही भैरवनाथ शिला क्षेत्र को विस्तार देते उसे संरक्षित कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।