जनपद में कोरोना संक्रमण के 301 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, चार सौ से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं। किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में शनिवार को फिर से उछाल आया है। शुक्रवार को कोरोना के मरीजों की संख्या जनपदभर में 190 से 423 पहुंच गई थी। इनमें धर्मनगरी हरिद्वार में भी 95 कोरोना के केस सामने आए हैं। रुड़की में 69 मरीज आए हैं। बहादराबाद क्षेत्र में भी 75 केस कोरोना के पाए गए हैं। नारसन ब्लॉक क्षेत्र में 7 और लक्सर में 9 केस सामने आए हैं। भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र में भी 2 केस सामने आए हैं। खानपुर में कोई मरीज नहीं मिला है। बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले पॉजिटिव की संख्या भी 44 है।