श्रीनगर। उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने मंगलवार को यहां पेयजल निगम श्रीनगर परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उपनल कर्मियों ने कहा कि 12 फरवरी को समस्त उपनल कर्मियों ने नियमितिकरण, प्रत्येक वर्ष 20 प्रतिशत वेतन बढोत्तरी, समान कार्य के लिए समान वेतन सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए देहरादून कूच किया, जिस पर शासन की ओर से उन्हें मौखिक आश्वासन मिला है। जब तक शासनस्तर से लिखित रूप में मांगों को पूर्ण किए जाने के लिए शासनादेश प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक उपनल कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल/कार्यबहिष्कर जारी रहेगा। इस मौके पर अरविंद डोभाल, सविता डंगवाल, भक्ति दर्शन गैरोला, अंबेश बहुगुणा, मुकेश लिंगवाल, आशुतोष बडोनी, सुजान सिंह, अंकित बहुगुणाा, दीपक सकलानी, रामलाल आदि मौजूद रहे।