एंटरटेनमेंट डेस्क: देशभर में नवरात्रि की धूम है। हर कोई मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी माता रानी का आशीर्वाद लेने उनके दरबार पहुंचे, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में ऋतिक फाल्गुनी पाठक के साथ जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फाल्गुनी गाने गा रही हैं, जिस पर एक्टर डांस करते हुए दिखे और उनके साथ गायिका भी थिरकती हुई नजर आईं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।