मतदान के दिन राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को चाय, पानी से लेकर भोजन की व्यवस्था की गई। जिससे चुनाव की परीक्षा की घड़ी में मजबूती के साथ मतदान केंद्रों पर वह मोर्चा संभाले रहे।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की ओर से अपने पक्ष में चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया था। समर्थकों और राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए जनसंपर्क के साथ ही चुनावी सभाएं और रोड शो निकालने में पूरा जोर लगाया। कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से पूरा चुनावी प्रबंधन संभाला जा रहा था। सोमवार सुबह से कार्यकर्ताओं ने भी मतदान केंद्रों और मतदाताओं को घरों से निकालने के लिए मोर्चा संभाल लिया। मतदान केंद्रों पर तैनात एजेंट जहां फर्जी वोटिंग रोकने के लिए मुस्तैदी के साथ डटे रहे। वहीं, हेल्प डेस्क पर मतदाताओं का सहयोग करते हुए नजर आए। जिससे अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए कार्यकर्ताओं ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। मगर प्रत्याशियों की ओर से भी इन कार्यकर्ताओं का पूरा ख्याल रखा गया। हेल्प डेस्क पर चाय, पानी से लेकर दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया गया।