Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 5:00 am IST

अपराध

तमिलनाडु : रील्स बनाने की आदत पति को नहीं थी पसंद, गुस्से में घोंट दिया पत्नी का गला


तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में इंस्टाग्राम और टिकटॉक के शौक ने एक युवती की जान ले ली। महिला के पति ने गुस्से में शॉल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। 

पुलिस के मुताबिक, मृतका चित्रा को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर साझा करने की आदत थी। और वो सोशल प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा समय बिताती थी। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। फिलहाल हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तमिलनाडु के डिंडुगल के अमृतलिंगम तेन्नमपलयम  को गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि, आरोपी तिरुपुर की सब्जी मंडी में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी चित्रा एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी। दोनों तिरुपुर के सेलम नगर में किराए के मकान में रहते थे।