Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Aug 2022 12:30 pm IST


मलबा आने से जुड्डो में बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, सड़क पर लगी सैकड़ों वाहनों कतार


उत्तरकाशी : दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुड्डो से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक झरने के पास देर रात आए मलबे से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। करीब बीस घंटे से मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित है। सैकड़ों की संख्या में वाहन व यात्री मार्ग पर फंसे हैं। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा साफ कराकर यातायात को संचालित कराया लेकिन कुछ ही देर बाद भारी मलबा आने से एक बार फिर से मार्ग बंद हो गया।क्षेत्र के ग्राम जुड्डो से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक झरने के पास भारी मात्रा में मलबा आ जाने के बाद से मार्ग बंद हो गया। रविवार की रात लगभग साढ़े दस बजे आए मलबे की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी को मार्ग खुलवाने के लिए रवाना किया। जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाकर जैसे ही मार्ग को सुचारू कराया गया इसके कुछ ही देर बाद मलबा आने से मार्ग दोबारा से अवरुद्ध हो गया। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेब लेकर विकासनगर व अन्य राज्यों को जा रहे ट्रक समेत भारी संख्या में यात्री व लोडर वाहन फंस गए।