Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 3:00 am IST

अपराध

तमिलनाडु : पहले भाजपा नेता की पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच गए हत्यारे...


तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की पीट-पीटकर हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि, इस मामले में नौ लोगों ने आत्मसमर्पण भी किया है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष और वलारपुरम पंचायत के अध्यक्ष पीपीजी शंकर की गुरुवार रात चेन्नई के बाहरी इलाके नजरथपेट के पास एक गिरोह ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उस वक्त भाजपा नेता शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर उनकी गाड़ी को रोककर उन पर हमला किया गया। इस हमले में उनकी जान चली गयी। 

हालांकि, भाजपा पदाधिकारी पीपीजी शंकर की हत्या के सिलसिले में नौ लोगों ने एग्मोर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण किया है। बता दें, शंकर के खिलाफ 15 आपराधिक मामले लंबित थे। उन्हें दो बार गुंडा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया जा चुका है।