नैनीताल: बेतालघाट ब्लॉक में इन दिनों कृषि विभाग द्वारा ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की पाठशाला का कार्यक्रम किया जा रहा है। गुरुवार को छड़ा खैरना से पाठशाला की शुरुआत की गई।ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी युगल शर्मा ने ग्रामीणों को फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में 100 से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अनूप सिंह, सौरभ सिंह, प्रहलाद सिंह, पूनम खत्री, नवीन सिंह बिष्ट आदि रहे।