Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 2:53 pm IST


जिला अस्पताल में 1496.35 लाख से बनेगा बहुउद्देशीय भवन


चंपावत : जिला अस्पताल में रोगियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आड़े आ रही भवन की समस्या का समाधान जल्द होगा। इसके लिए 1496.35 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं अस्पताल परिसर में 786.45 लाख रुपये की लागत से आधुनिक कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। बहुउद्देशीय भवन और कार पार्किंग के लिए शासन की मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीण निर्माण विभाग (आरईएस) की ओर से आगणन (इस्टीमेट) तैयार कर स्वास्थ्य निदेशालय को भेजा गया है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी ने बताया कि बहुउद्देशीय भवन और कार पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में ही शासन को प्रेषित कर दिया था जिसे अब मंजूरी मिल गई है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल के अनुसार जिला अस्पताल में कार पार्किंग का निर्माण होने से जहां मरीजों और तीमारदारों को वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी वहीं बहुउद्देशीय भवन का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के लिए किया जा सकेगा।