बागेश्वर: बागेश्वर-पिथौरागढ़ जिले के बोर्डर पर बसा जिले का अंतिम गांव तिपोला विकास की दौड़ में सबसे पीछे है। यहां सड़क नहीं होने से विकास की किरण तक नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर छोटे अधिकारी तक नहीं देखे हैं। विधायक का नाम सुना है, लेकिन देखा नहीं है। उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंचे लोगों की एक ही तमन्ना है कि उनके गांव में किसी तरह गाड़ी पहुंच जाए। प्रख्यात अखबार द्वारा जायजा लिए जाने पर गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव में आज तक कोई अधिकारी नहीं आया और न विधाायक व सांसद। वोट मांगने कई बार नेता आए, लेकिन कुर्सी मिलते ही गांव की सुध लेना भूल गए।