जुलाई से छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल भले न खुलें, लेकिन सरकार आनलाइन पढ़ाई की शुरुआत करने जा रही है। स्कूल खुलने के लिए हालत सामान्य होने तक शिक्षक आनलाइन पढ़ाई कराएंगे। इस संबंध में शासन से जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।प्रदेश में करीब साढ़े सोलह हजार सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं तीन महीने से पढ़ाई से दूर हैं। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से फैलने के कारण सरकार ने छात्र-छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई का बंदोबस्त भी नहीं किया। अब कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा भी जताया जा रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों के दरवाजे अब भी खुलने नहीं जा रहे हैं। हालांकि यह भी तय किया जा चुका है कि 30 जून तक घोषित ग्रीष्मावकाश को आगे बढ़ाया नहीं जाएगा।