Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:24 pm IST


सिंचाई विभाग की लापरवाही से टूटा तटबंध


रुद्रप्रयाग-मथाना के पास तटबंध टूटने को प्रशासन और सिंचाई विभाग भले ही पानी का दबाव बढ़ने की बात कह रहा है लेकिन क्षेत्र के लोगों ने बरसात शुरू होने के महीनों पहले ही इसकी आशंका जताकर तटबंध की मरम्मत की मांग भी उठाई थी। इसी वजह से बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों में प्रशासन और सरकार के प्रति नाराजगी है। सोलानी नदी पर जैनपुर से यूपी बार्डर तक कई किलोमीटर लंबा तटबंध बना हुआ है। इसका कुछ हिस्सा सिंचाई विभाग ने पिछले साल ही बनाया है, जबकि अधिकांश हिस्सा काफी पुराना है। ग्रामीणों की मानें तो पहले से बने हुए तटबंध की हालत काफी खस्ता है। इसी साल बरसात शुरू होने से पहले जनवरी महीने में मथाना, मोहम्मदपुर, प्रह्लादपुर, ढाढेकी, सिकंदरपुर, सहीपुर के प्रधानों ने तटबंध की जर्जर स्थिति का हवाला देते हुए इसकी तत्काल मरम्मत करने की मांग डीएम व सिंचाई विभाग से की थी।