Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Sep 2022 4:47 pm IST


इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ, येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 23 सितंबर को बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलें में भारी बारिश की आशंका है। 24 सितंबर को इन तीन जिलों के साथ-साथ चमोली और ऊधमसिंह नगर में भी भारी बारिश के आसार हैं। जबकि 25 सितंबर के पूरे कुमाऊं मंडल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुमाऊं से लगते गढ़वाल के जिलों में भी प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी इन तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का भी खतरा रहेगा। 26 और 27 को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।.