Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:12 pm IST


डोबा, धारी में सुअरों ने नष्ट की खेती


बागेश्वर-विकास खंड के डोबा धारी गांव में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीण सुंदर सिह टंगणियां, दान सिंह टंगणियां ने बताया कि सुअरों द्वारा रात में खेतों में आकर उन्हें खोद दिया जा रहा है जिससे उनकी खेती को नुकसान हो रहा है। कहा कि वन विभाग द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नही की जा रही है जबकि कई बार उन्हें समस्या से अवगत कराया गया है। ग्रामीणों ने सुअर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।