रानीखेत (अल्मोड़ा)। चौबटिया के भड़गांव में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नाबार्ड की तरफ से आयोजित इस शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। शाखा प्रबंधक सुरेश चंद्र आर्य ने बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना की जानकारी दी तथा इससे लाभान्वित होने का आग्रह किया। यहां सिस्टर लिट्टी रोज, कमल, खजान चंद्र, दीप चंद्र बेलवाल, ललिता, चंपा और कविता आदि थे।