खबर धनौल्टी से है जहां पुलिस प्रशासन ने कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने छाम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर डोडा पोस्त यानी अफीम को नष्ट किया है. इतना ही नहीं अफीम की खेती करने वाले 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं, इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा.दरअसल, टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर नशे की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कंडीसौड़ तहसील के छाम थाना क्षेत्र में स्थित गांवों में अवैध डोडा पोस्त की खेती की सूचना मिल रही थी. जिस पर कंडीसौड़ तहसीलदार, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आज नगुन पट्टी के नाला गांव पहुंची. जहां खेतों में अफीम की खेती को देख टीम भी दंग रह गई. उधर, जैसे ही टीम गांव में पहुंची तो अवैध अफीम की खेती करने वाले लोग गांव से भाग खड़े हो गए.