Read in App


• Fri, 6 Dec 2024 2:20 pm IST

राजनीति

स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बदहाली : प्रीतम सिंह का "सांकेतिक धरना"



स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बदहाली को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चकराता से विधायक प्रीतम सिंह  नेआज स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर सांकेतिक धरना दिया। जिसमें कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपने आवास पर मौजूद नहीं थे लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी  की। इस दौरान चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत बद से बद्तर होती जा रही है लेकिन सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की राज्य की जनता को केवल बेवकूफ बनाने का काम कर रही है रोजगार के नाम पर जहां युवाओं को केवल लोलीपॉप  दिए जा रहा है तो वहीं स्वास्थ्य और शिक्षा में भी उत्तराखंड की जनता को केवल छला जा रहा है ।
 तो वहीं प्रीतम सिंह ने अभी कहा कि यहां केवल एक सांकेतिक धरना आज दिया गया है अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में एक बड़ा प्रदर्शन कर  शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री की नींद तोड़ने का काम किया जाएगा।