उतराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी क्षेत्रों में बारिश से पारा गिर गया। नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों में जमकर बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देहरादून जिले के पछुवादून से लेकर जौनसार बावर क्षेत्र में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदल दी है। आसमान में घने काले बदरा छाये हुए हैं।
गुरुवार सुबह से ही पछुवादून में जहां रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं छावनी बाजार चकराता सहित आसपास की पहाडियों लोखंडी, खडंबा, मुंडाली, मोयलाटॉप, व्यास शिखर, चौरानी, कथियान घाटी में बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चकराता की ऊंची पहाडियों पर जहां सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं चकराता में ठीक दस बजे से झमाझम बर्फबारी हो रही है। वहीं चकराता सहित आसपास के गांवों व पछुवादून में कड़ाकें की ठंड शुरु हो गयी है