Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 10:30 pm IST


वनीकरण एरिया में लग रही आग, चीड़ के पेड़ों पर चली आरियां, जांच शुरू


विकासखंड देवाल के ग्राम पंचायत सरकोट की वन पंचायत क्षेत्र में चीड़ के पेड़ों की कटान का मामला तूल पकड़ने लगा. मामला सामने आने के बाद बदरीनाथ वन प्रभाग जाग गया है. इसी कड़ी में मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम सरकोट पहुंची और मौके का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने काटे गए पेड़ों की संख्या, कटान की अनुमति समेत अन्य कड़ियों को जोड़ते हुए शुरू कर दी है.दरअसल, ग्वालदम-नंदकेसरी मोटर सड़क पर बसे सरकोट गांव की वन पंचायत में अलकनंदा वन एवं भूमि संरक्षण रेंज थराली के सहयोग से वनीकरण किया गया था. इस दौरान सोडिग तोक के गंगलोड़ 1 वन पंचायत क्षेत्र में 2018-19 से करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर वनीकरण का कार्य शुरू किया गया था. जो कि पिछले साल तक जारी था, लेकिन बीते दिनों अचानक दावानल भड़क उठी और सारा वनीकरण स्वाह हो गया.