चमोली-चमोली जिले में ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) की सुस्त कार्यप्रणाली कोविड केयर सेंटर के संचालन में परेशानी का सबब बन गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीते अगस्त 2020 में विभाग को सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 49 लाख की धनराशि का भुगतान किया गया। लेकिन, नौ माह बाद भी आक्सीजन प्लांट का संयोजन नहीं किया जा सका है। वहीं प्लांट संयोजन में हो रही देरी पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने विभाग को नोटिस भेजा है।