मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपनी चिट्ठी से सुर्खियां बटोरी हैं।
दरअसल, इस बार महाठग ने जेल के डीजी को पत्र लिखकर अपने जन्मदिन के मौके पर 'महादान' करने की पेशकश की है। सुकेश चंद्रशेखर ने हाथ से लिखी चिट्ठी में कहा है कि, वो अपने जन्मदिन के मौके पर यानी 25 मार्च को 5 करोड़ 11 लाख रुपये की मदद उन साथी कैदियों को देना चाहता है, जो अपनी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं।