हल्द्वानी में जांच रिपोर्ट 17 दिन में देने के मामले में लाल पैथाेलॉजी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच में लापरवाही की पुष्टि होने पर डीएम सविन बंसल ने लैब की आरटीपीसीआर जांच की अनुमति निरस्त कर दी है। हल्द्वानी के गणपति विहार फेज एक निवासी एचएन पाठक ने 12 दिसंबर को डॉ. लाल पैथ लैब से अपनी 16 वर्षीय पौत्री की कोरोना जांच कराई थी। तीन चार दिनों तक रिपोर्ट लेने का प्रयास करते रहे लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने दूसरी लैब में जांच कराई। जहां रिपोर्ट निगेटिव मिली। वहीं लाल पैथ से 17 दिन बाद यानी 28 दिसंबर को पॉजिटिव होने की रिपोर्ट थमाई गई।
साेमवार को डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लाल पैथ लैब पर कार्रवाई करते हुए आरटीपीसीआर अनुमति निरस्त कर दी। उन्होंने कहा कि लैब ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया।