रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिले के विभिन्न प्रतिनिधियों, नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों से निर्भीक मतदान कराने की अपील की है। साथ ही 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए हस्ताक्षर कर मतदाता शपथ ली। कल्क्ट्रेट में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्वीप की ओर से तैयार मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी सहित मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, जितेंद्र कुमार, परमानंद राम, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र आदि ने निर्भीक मतदान की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।